Bihar Board Class and 10Th vvi Question Answer 2023 : बिहार बोर्ड क्लास 10th महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर 2023
बिहार बोर्ड इंटर हिंदी का जितना भी पिछले 10 सालों में हिंदी जितना भी क्वेश्चन पूछे गए हैं जो इस पोस्ट के माध्यम से सभी क्वेश्चन एवं उत्तर बताया गया है जो अगले 2023 एग्जाम में भी क्वेश्चन पूछने का संभावना बन रहा है । तो आप लोग पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा याद करें एवं पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर ले ताकि आने वाले 2023 एग्जाम में कोई भी हिंदी का प्रश्न छूटे ना ।
1.खोखा किन मामलों में अपवाद था ?
उतर- खोखा जीवन के नियम और घर के नियमों के मामले में बहुत ज्यादा अपवाद था।
2.सेन दंपति खोखा में कैसी संभावनाएँ देखते थे और उन संभावनाएँ देखते थे और उन संभावनाओं के लिए उन्होंने उसकी कैसी शिक्षा तय की थी ?
उतर-सेन दंपति अपने खोखा के दुर्ललित व्यवहार से एवं उसके तोड़-फोड़ की हरकतों से इंजीनयर बनने की संभवनाएं देखते थे। उन संभावनाओं के लिए उन्होंने उसकी शिक्षा के लिए बढ़ई मिस्त्री को बुलवाकर ठोक-ठाक सिखाने के लिए तय किया था।
बिहार बोर्ड क्लास 10th हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2023
3.सेन साहब के और उनके मित्रों के बीच क्या बातचीत हुई और पत्रकार मित्र ने उन्हें किस तरह उतर दिया ?
उतर- सेन साहब के ड्राइंग रूम में सेन साहब के कुछ मित्रगण के साथ-साथ एक पत्रकार मित्र भी उपस्थित थे। सभी परस्पर बातचीत कर रहे थे कि-किसका बेटा क्या कर रहा है, आगे क्या पढ़ेगा। सेन साहब तो बिना पूछे ही अपने खोखा को इंजीनियर बनने की बात कह डाली। जब पत्रकार मित्र से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया-मैं चाहता हूँ मेरा बेटा जेंटिलमैन जरूर बने और जो कुछ बने,उसका काम है, उसे पूरी आजदी रहेगी।
प्रश्न 4. मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार क्या बताना चाहता है ?
उतर– मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के माध्यम से कहानीकार यह बताना चाहता है कि जनसाधारण भी वैसा की उसकी संगति होती है। ड्राइवर सेन साहब का नमक खाता है इसिलिए सेन साहब के बेटे की बदमाशी की ओर नजर-अंदाज कर देता है लेकिन एक दूसरा बच्चा को यदि गाड़ी छूने की ललक हो तो उसका धकेल दिया जाता है, उल्टे उस पर गल्त आरोप लगा देता है।
प्रश्न 5. काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहते है ?
उतर- काशू और मदन के बीच के झगड़े के कारण मात्र बाल हट्ठे था। यदि मदन को काशू की गाड़ी को स्पर्श करने का भी अधिकार नहीं तो काशू को मदन केआ लट्टू भी नचाने का अधिकार नहीं। लेकिन काशू रौव दिखाकर लट्टू नाचना चाहता है जो मदन के विचार से गलत था। फिर मदन की प्रतिशोध की भावना ने झगड़े का रूप ले लिया। इस प्रसंग के द्वारा कहानीकार यह दर्शाना चाहते हैं कि-बच्चों में भी प्रतिशोध की भावना जागती है। बच्चा में यह ज्ञान नही होता कि कोई बच्चा बड़े बाप का बेटा है, में गरीब बाप का बेटा हूँ। जो बच्चों का स्वभाविक ज्ञान है।
6 . लेखक किस विंडबना की बात करते हैं विंडबना का स्वरूप क्या हैं ?
उतर– लेखक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी विंडबना की बात करते हुए कहते हैं कि इस युग में भी जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है। जिसका स्वरूप है कि जातिप्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ श्रमिक विभाजन का स्वरूप है कि जातिप्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ श्रमिक विभाजन का रूप ले रखा ह जो अस्वाभाविक है।
7 . जातिवाद के पोषक उसके पक्ष में क्या तर्क देते हैं .
उतर– जातिवाद के पोषकों का तर्क है कि आधुनिक सभ्य समाज कार्य कुशलता के लिए श्रम विभाजन आवश्यक है।
बिहार बोर्ड क्लास 10Th vvi प्रश्न उत्तर 2023
इस वेबसाइट रिजल्ट चेक ( Resultcheak.com ) पर इसी तरह का 12th स्टडी मैटेरियल एवं 10th स्टडी मैटेरियल दिया जाता है तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए जब भी आपको टेंथ और ट्वेल्थ कभी भी यही सब्जेक्टिव यानी लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर दिया जाता है सभी विषय का इसमें पीडीएफ के साथ-साथ लघु एवं दीर्घ उत्तरीय तथा ऑब्जेक्टिव ही दिया जाता है तो इस वेबसाइट को आप लोग फॉलो कीजिए । [ Bihar Board Hindi VVI Question 2023 ]